Australia will host India for six white-ball games and four Test matches. The 3 ODIs commences on 27th November followed by 3 T20Is. The much-awaited Border-Gavaskar series will begin on 17th December with a pink-ball day-night Test in Adelaide followed by the Boxing Day Test in Melbourne, New Year’s Test in Sydney, and the last Test match in Australia’s fortress, Brisbane. Cheteshwar Pujara who averages 60 against Australia will be key player to watch out for.
17 दिसम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. बड़ा इवेंट है. और ये साल का सबसे बड़ा मुकाबला भी आप कह सकते हैं. जब क्रिके जगत दो सबसे मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी. विराट कोहली की अगुवाई में एक बार फिर टीम इंडिया चाहेगी कि टेस्ट सीरिज अपने नाम करूँ. पर बुरी खबर ये भी है कि भारतीय कप्तान सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए ही उपलब्ध है. विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. और कोहली हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाते हैं. पर क्या आपको पता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा कोहली नहीं बल्कि कोई और है. जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया कोहली से डरता नहीं है. बल्कि भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से घबराता है.
#INDvsAUS #Pujara #ViratKohli